(भोपाल)चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग का बयान*
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,14 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच पर मंत्री सारंग का बयानभारत पूरी ताकत के साथ जीतेगा मैचपूरे विश्व में जाएगा भारत की जीत का संदेशभारत की 130 करोड़ की जनता देश के 11 खिलाडिय़ों के साथ खड़ी हैआज भारत पाकिस्तान को निस्त से नाबूत करेगादिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का पलटवारकांग्रेस के नेता बिना तथ्यों के आरोप लगाते हैंकांग्रेस के मध्य प्रदेश में जमीन खिसक चुकी हैभाजपा के नेताओं को बदनाम करना और अनर्गल आरोप लगाना कांग्रेस की आदत हैजनता के बीच जाएं और मुद्दों पर बात करेंप्रियंका गांधी और राहुल गांधी आते हैं और अनर्गल आरोप लगाते हैं, फिर अपने बयानों को वापस लेते हैंकमलनाथ लोगों को चमकते हैं और दिग्विजय सिंह झूठे बयान देते हैंकांग्रेस की झूठ और फरेब की राजनीति को जनता मध्य प्रदेश में बर्दाश्त नहीं करेगी*बाइट _ कैलाश विश्वास सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश*
Related Articles
Comments
- No Comments...