(भोपाल)चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारी बना रहे तरह-तरह के बहाने
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सरकारी अधिकारी-कर्मचारी अब चुनाव ड्यूटी से बचने की कोशिश में जुटे हैं। भोपाल कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाने के बाद 250 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने चुनावी ड्यूटी रद्द कराने के लिए आवेदन दिए हैं। इनमें से अधिकांश आवेदन में बीमारी का कारण बताता ड्यूटी रद्द करने की गुहार लगाई गई है। मतदान दलों की ड्यूटी का कार्य देख रहे जिला सूचना अधिकारी एमएल अहिरवार के मुताबिक ऐसे 400 आवेदनों में से 300 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है,और शेष सौ आवेदन प्रक्रिया में चल रहे हैं। अहिरवार के मुताबिक अधिकांश आवेदन बीमारियों से संबंधित है। इन आवेदकों को मेडिकल बोर्ड का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने को कहा जा रहा है। जो कर्मचारी वास्तव में गंभीर बीमारी से पीडि़त है,सिर्फ उन्हें चुनाव से मुक्त रखा जा रहा है। शेष आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है।एक अधिकारी ने चुनावी ड्यूटी ड्यूटी रद्द कराने एडीएम अंकिता धाकरे से कहा कि चुनावी तारीख में उनकी साली की शादी है और उसमें जाना जरुरी है। धाकरे ने कहा कि शादी छोड़ दीजिए और चुनावी ड्यूटी कीजिए। यह सुनकर अधिकारी रुआसे हो गए और बोले की शादी में नहीं गया तो घर में क्लेश बढ़ जाएगा, जीना मुश्किल हो जाएगा। उनकी हालत देखकर एडीएम भी पसीज गईं और अधिकारी को अपना आवेदन लेकर डिप्टी कलेक्टर के पास जमा करने के लिए भेज दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...