(भोपाल)चुनाव से पहले आज से पहली तारीख को करवाचौथ त्योहार पर एलपीजी सिलेंडर पर महंगाई का बम का फूटा

  • 01-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 1 नवंबर (आरएनएस)। 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले जो भाजपा के नेता गैस सिलेंडर को सिर पर रखकर मंहगाई का रोना रोया करते थे आज भाजपा की मोदी के सरकार के समय में उन्हें ना तो एलपीजी गैस की मंहगाई नजर आरही है,और नहीं पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम अब तो वह दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों के नाम पर बढने बाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम मोन साधे हुए है यही बजह है कि चुनाव के पहले एक बार फिर से तगड़ा इजाफा किया है. 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब एक सिलेंडर की कीमत इतनीआज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी. महीने भर में इतने बढ़ गए दाम एक ओर जहां बीते महीने सरकार ने 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर पर राहत दी, तो वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में महीने भर में 300 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी कर महंगाई बम फोड़ा है. पहली अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ाए गए थे और एक महीने बाद 1 नवंबर को चुनाव से पहले इसके दाम में और इजाफा कर किया गया है. कोलकाता में सिलेंडर के दाम में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की तेजी दर्ज की गई है




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment