(भोपाल)चेन स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, दो नाबालिग गिरफ्तार

  • 23-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 23 सितंबर (आरएनएस)।पिपलानी थाना पुलिस ने लगातार महिलाओं को निशाना बना रहे शातिर झपटमार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अपचारी (नाबालिग) बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से करीब 10 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें सोने के जेवरात और एक चोरी की मोटरसाइकिल शामिल है।पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नाबालिग पिछले छह माह से सक्रिय थे और चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम देते थे। दोनों ने पिपलानी क्षेत्र में चार और अवधपुरी व कोलार थाना क्षेत्रों में एक-एक चेन स्नैचिंग की वारदात करना कबूल किया है। बता दें कि दोनों आरोपी बाइक पर पीछे से महिलाओं के पास पहुंचकर गले में पहनी सोने की चैन या मंगलसूत्र झपटकर फरार हो जाते थे।पहली वारदात 20 मार्च 2025 को दीप मोहिनी कॉलोनी गेट के पास हुई।दूसरी घटना 4 अगस्त को रजत नगर पुलिया के पास, जिसमें 17 ग्राम सोने की चैन छीनी गई।तीसरी वारदात 27 अगस्त को मारुति अपार्टमेंट के सामने हुई।चौथी घटना 9 सितम्बर को अंजता कॉम्प्लेक्स के सामने हुई।लगातार झपटमारी से इलाके में दहशत फैलने पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी ने तत्काल आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।डीसीपी जोन-2 विवेक सिंह, एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी और एसीपी गोविंदपुरा अदिति बी. सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थलों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और संदिग्ध बाइक की पहचान की।22 सितंबर को सटीक सूचना पर पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने वारदातों को कबूला और चोरी की बाइक का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने की चार चैन, मंगलसूत्र और चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment