(भोपाल)चोरी के आरोपियो को टी टी नगर पुलिस द्वारा दान पेटी के साथ किया गिरफ्तार

  • 13-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। घटना का विवरण-* दिनॉक-10/10/23 को दोपहर में करीबन 15.00 बजे फरियादी अजय तिवारी पिता स्व. हरिप्रसाद तिवारी ने बताया कि, वह जवाहर चैक मनोकामेश्वर हनुमान मंदिर का पुजारी है ने बताया कि, दिनॉक-09/10/23 की रात्रि 10.30 बजे पूजा पाठ करने के बाद मंदिर का परदा बंद कर, भोजन उपरांत ठहलकर रात्रि में करीबन 12.30 बजे मैने आकर मंदिर देखा तो दानपेटी जगह पर रखी हुई थी । दिनॉक-10/10/23 को प्रात: 04.30 बजे मैने अन्य भक्तो के साथ मंदिर का पर्दा खोला तो देखा कि, मंदिर की दान पेटी अपनी जगह पर नही थी । जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर कर ले गया है। जिसमें अनुमानित राशि लगभग 5000/- के करीब थी । फरियादी की रिपोर्ट पर अप0क्र-653/23 धारा-380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । भोपाल शहर में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देर्शो के पालन में घटना की गंभीरता को ध्यान में रखकर थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा भोपाल के आसपास के क्षेत्र की करीबन 100 से अधिक सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर एवं मुखबिर तंत्र के द्वारा काफी प्रयास के बाद हनुमान मंदिर से चोरी करने बाले आरोपियो फरीद खान, शाहरूख खान, को मंदिर की दानपेटी के साथ गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की गई, पूछताछ पर आरोपियों ने थाना क्षेत्र में अन्य चोरिया करना स्वीकार किया । आरोपी से चोरी का एक मोबाईल सहित लगभग 50000/- रूपये की चोरियो का खुलासा किया जाकर, आरोपियों को विधिवत् कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जाकर जेल दाखिल किया गया । गिरफ्तार आरोपी का नाम1. फरीद खान पिता सलीम खान उम्र-20 साल नि0-धर्मकांटा के पास दानिश का किराये का मकान जिंसी जहॉगीराबाद भोपाल2. शाहरुख पिता मोह0 शकील उम्र-27 साल नि0-म.नं-25501, गोलमदास की मस्जिद पहाडगंज घाटगेट जयपुर राजस्थानफरार आरोपी- सलमान पिता सलीम उर्फ खालिद वारदात का तरीका:- सुनसान इलाको की रैकी कर अपने नशे की आदत व शौक पूरे करने के लिये चोरी करना । सराहनीय भूमिका:- अहम भूमिका निरीक्षक अशोक कुमार गौतम, उनि सुनील भदौरिया, उनि शंकरलाल कास्डे, सउनि अखिलेश त्रिपाठी, , सउनि सुरेश सिंह, प्र0आर0 मनोज ंिसह, प्र0आर0 मुजफ्फर अली, आर0-मनोज जोठे, आर0-नारायण मीणा की सराहनीय भूमिका रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment