(भोपाल)चोरी के संदेह में युवक को बंधक बनाकर की गई पिटाई

  • 23-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 23 जुलाई (आरएनएस)। हनुमानगंज इलाके में युवक को रूम में बंद कर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का आरोप कबाड़ खाने के कबाड़ा कारोबारियों पर लगा है। आरोपियों ने फरियादी युवक को चोरी के संदेह में पीटा है। घटना मंगलवार की है, बुधवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक शोएब नाम का युवक मंगलवार की देर रात करीब दो बजे थाने पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि उसे भैय्या कबाड़ी ने बंधक बना लिया था। कमरे में बंद कर उसे पाइप, डंडे और बेल्ट से उसके साथ करीब 12 घंटे तक मारपीट की थी। उसे भूखा और प्यासा रखा गया। आरोपी किसी चोरी के संबंध में उससे पूछताछ कर रहे थे। युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।युवक की एक्स-रे और अन्य जांचे कराई जा रही है। पुलिस ने युवक के कथनों के आधार पर भैय्या कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।थाना प्रभारी अवधेश भदौरिया ने बताया कि युवक चोरी करने के लिए घुसा था, जिसे आरोपी ने पकड़ लिया था। नियम अनुसार युवक को पुलिस के हवाले कर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए थे न कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जानी चाहिए थी। लिहाजा युवक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment