(भोपाल)छठ पूजा की तैयारियों को लेकर महापौर कार्यालय में बैठक संपन्न

  • 17-Oct-25 12:00 AM

भोपाल 17 अक्टूबर (आरएनएस)।भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिलाध्यक्ष व महापौर परिषद सदस्य रविन्द्र यति ने शुक्रवार को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर भोपाल नगर निगम के महापौर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। भोपाल के 54 छठ घाट समितियों द्वारा छठ घाटों की व्यवस्थाओं जल, स्वच्छता, रंग-रोगन कार्यों के संबंध में भोजपुरी समाजजनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। छठ पूजा के आयोजन को लेकर घाटों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं जल आपूर्ति, स्वच्छता, रंग-रोगन, विद्युत व्यवस्था, मोबाइल शौचालय, मेडिकल सुविधा, प्रकाश व्यवस्था की मांग की गई।ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि घाटों की पूर्व सफाई, सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग और नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, आयोजकों ने यह भी सुझाव दिया कि नगर निगम के सहयोग से स्थानीय समितियों के साथ समन्वय बनाकर सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण किया जाए।रविंद्र यति ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर निगम भोपाल छठ पर्व को लेकर पूरी तरह से सजग है और सभी आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छठ पूजा हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है, जिसे पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया जाना चाहिए। भोजपुरी समाज के सदस्यों ने नगर निगम द्वारा पूर्व वर्षों में किए गए सहयोग के लिए आभार जताते हुए सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।इस अवसर पर महापौर मालती राय, भोजपुरी समाज के अंजनी सिंह, लक्ष्मण गिरी, राजेश्वर सिंह, आर.एस. मौर्य, गंगासागर यादव, संजय कुंवर प्रसाद, पुरुषोत्तम सिंह सहित समाज के छठ घाट समितियों के पदाधिकारी एवं पूर्वांचल समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment