(भोपाल)छात्राओं ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 अक्टूबर (आरएनएस)।विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी के अंतर्गत शासकीय नवीन कन्या विद्यालय तुलसीनगर की छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया। छात्राओं ने निर्भीक, निष्पक्ष और नैतिक मतदान की शपथ भी मतदाओं को दिलवाई।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अंतर्गत रंगोली बनाकर एवं रैली निकालकर महिलाओं को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें मताधिकार उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...