(भोपाल)छात्र परिषद शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह गरिमामय रूप से संपन्न
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 28 जुलाई (आरएनएस)।मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल, टी.टी. नगर, भोपाल में दिनांक 28 जुलाई 2025 को छात्र परिषद शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।कार्यक्रम में नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत चुने जाने के पश्चात अपने पदों की शपथ ली। यह परंपरा विद्यालय में वर्षों से निरंतर निभाई जा रही है, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी मतदान के माध्यम से अपने प्रतिनिधियों का चयन करते हैं। इस वर्ष छात्र परिषद के लिए राज शुक्ला को अध्यक्ष, वंशिका सिंह बघेल को उपाध्यक्ष, निर्मला राणा को सचिव, तथा श्रेया द्विवेदी को संयुक्त सचिव के रूप में चुना गया।इस विशेष अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र जीवन में नेतृत्व की सीख और उत्तरदायित्व का अनुभव आगे चलकर राष्ट्र निर्माण की नींव रखता है। मैं सभी चुने गए प्रतिनिधियों को अनुशासन, संवेदनशीलता और निष्ठा से कार्य करने की शुभकामनाएँ देता हूँ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भोपाल दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी ने की। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा विद्यालयों में इस प्रकार की लोकतांत्रिक प्रक्रिया विद्यार्थियों में नागरिक मूल्यों की गहरी समझ विकसित करती है। यह विद्यालय वास्तव में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। साथ ही जिन विद्यार्थियों ने शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में विद्यालय का गौरव बढ़ाया है, वे समाज के लिए प्रेरणा हैं।विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं नवाचारों से युक्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।इस समारोह में विद्यालय की प्राचार्य रेखा शर्मा को इंडियन टैलेंट ओलंपियाड के द्वारा बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से नवाजा गया साथ ही सिल्वर्जोन ओलंपियाड के द्वारा स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड भी दिया गया साथ ही उन विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने राज्य और जिला स्तर की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया एकेडमिक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा जिन्होंने 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में राम स्तुति, गागर नृत्य, तथा गरबा ने उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने न केवल भारत की सांस्कृतिक विविधता को उजागर किया, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन का भी परिचय दिया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की काउंसलर एवं मनोवैज्ञानिक डॉ. शबनम खान द्वारा किया गया, जबकि समस्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की संकल्पना एवं निर्देशन सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती पुष्पलता मरावी द्वारा किया गया।इस अवसर पर आरती अनेजा (स्थानीय पार्षद) विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान रहे। प्राचार्य रेखा शर्मा तथा उपप्राचार्य आरके श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...