(भोपाल)छोला दशहरा मैदान व चल समारोह मार्गों पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जायें
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,14 अक्टूबर (आरएनएस)। अपर आयुक्त विनीत तिवारी ने छोला दशहरा मैदान पर दशहरा पर्व के अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के दौरान नगर निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत शनिवार को निगम अधिकारियों के साथ छोला दशहरा मैदान का निरीक्षण किया और निगम द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से समय से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर अपर आयुक्त विनीत तिवारी ने छोला दशहरा मैदान का निरीक्षण कर दशहरा पर्व पर होने वाले कार्यक्रम एवं चल समारोह के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अपर आयुक्त तिवारी ने निर्देशित किया कि दशहरा मैदान व उसके आसपास व सभी पहुंच मार्गों एवं चल समारोह मार्गों की बेहतर ढंग से साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। तिवारी ने छोला दशहरा मैदान का आवश्यकतानुसार समतलीकरण कराने, मंच सीढिय़ों व बाउंड्रीवाल की आवश्यकतानुसार मरम्मत, पुताई आदि समय से पूर्व सुनिश्चित करने, पर्याप्त प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, छोला दशहरा मैदान के पहुंच मार्गों व चल समारोह मार्गों की आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने, गड्डे आदि भरने, पेयजल की पाईप लाईनों में यदि लीकेज हों तो उन्हें तत्काल सुधारने, सीवेज लाईनों व नाला-नालियों की सफाई तथा पेयजल, प्रकाश, अग्निशमन आदि की पर्याप्त व्यवस्था सहित नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत चलित शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, दशहरा मैदान व उसके आसपास एवं चल समारोह मार्गों पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े ठेले व अन्य प्रकार के अतिक्रमण हटाकर मार्गों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस दौरान दशहरा मैदान पहुंचे श्री हिन्दु उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने भी तिवारी से चर्चा की। अपर आयुक्त तिवारी ने निर्देशित किया कि दशहरा पर्व पर सभी व्यवस्थाओं को इस प्रकार सुनिश्चित किया जाये कि श्रद्धालुगण को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
Related Articles
Comments
- No Comments...