(भोपाल)जनजातीय छात्र-छात्राओं को एयरफोर्स भर्ती की मिली विशेष जानकारी

  • 30-Aug-25 12:00 AM

भोपाल,30 अगस्त (आरएनएस)।जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय एवं एयरमैन सिलेक्शन सेंटर,भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में विभागीय छात्रावासों में निवासरत छात्र-छात्राओं के लिए भारतीय वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, काउंसलिंग अधिकारी अमित कुमार अरजरिया तथा एयरफोर्स की ओर से कमांडिंग ऑफिसर सहित एयरमैन सिलेक्शन टीम के सदस्य उपस्थित रहे। एयरमैन सिलेक्शन सेंटर के इंस्ट्रक्टर ने विद्यार्थियों को वायुसेना के विभिन्न तकनीकी एवं गैर- तकनीकी शाखाओं में भर्ती की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मानक, मेडिकल स्टैंडर्ड तथा चयन प्रक्रिया से जुड़े चरणों की जानकारी दी। इसके साथ ही अग्निवीर योजना के अंतर्गत मिलने वाले वेतन और भत्तों की जानकारी भी साझा की।कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना के इतिहास और वर्तमान उपलब्धियों पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी छात्रों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर काउंसलिंग अधिकारी अमित कुमार अरजरिया ने एयरमैन सिलेक्शन सेंटर की संपूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment