(भोपाल)जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने रायसेन जिले के सांची विधानसभा के सलामतपुर मण्डल के बूथ क्र. 27 ग्राम पंचायत सुनारी में पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकताओं को किया संबोधित
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल, 23 जून (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रायसेन जिले के सांची विधानसभा के सलामतपुर मण्डल के बूथ क्रमांक 27 ग्राम पंचायत सुनारी में आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने एक पेड़ मां के नामÓ अभियान के तहत पौधारोपण किया। तत्पश्चात जनसंघ के समय के वरिष्ठ नेता स्व. श्री विमल कुमार जैन के निधन पर उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं होता। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति का जो संकल्प लिया था, उसे भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने पूरा किया है। देश के स्वतंत्रता के लिए तो हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया, लेकिन आजाद भारत में जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। *डॉ. मुखर्जी का राष्ट्र सर्वोपरि का संकल्प हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोतभाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि देश और हम सभी के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा, उनका साहस और बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। आजादी के बाद जब देश में पं. जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व वाली सरकार बनी, तो उस सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा-370 लगा दी। इसके चलते कश्मीर का प्रधानमंत्री, वहां का संविधान और वहां का ध्वज अलग हो गया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान का विरोध किया। यही नहीं, बल्कि इस धारा ने वहां के दलित भाईयों को भी उनके अधिकारों से वंचित कर दिया। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने धारा-370 का विरोध किया। उन्होंने नेहरू सरकार से इस्तीफा देकर जनसंघ की स्थापना की। धारा-370 के विरोध में किए जा रहे आंदोलन के चलते सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया, जहां संदेहास्पद परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, वही जनसंघ आज विश्व के सबसे बड़े व सर्वव्यापी राजनैतिक दल भाजपा के रूप में आप सबके सामने है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने कश्मीर से धारा-370 हटा कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को पूरा किया है। डॉ. मुखर्जी का राष्ट्र सर्वोपरि का संकल्प हम सभी के लिए प्रेरणा बना है।*डॉ. मुखर्जी के आदर्शो पर चलकर प्रधानमंत्री जी भारत को विकसित राष्ट्र बना रहे*भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल एक राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि एक विचारक, शिक्षाविद् और देशभक्त भी थे। हमारी पार्टी बलिदान के आधार पर बनी पार्टी है। देश के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर महापुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के श्री चरणों में आज मध्यप्रदेश के हर कार्यकर्ता ने श्रद्धासुमन अर्पित किया है। आजादी के तुरंत बाद ही जम्मू-कश्मीर की समस्या को भांप लेना और उसके समाधान के लिए मंत्री पद त्याग कर जनसंघ की स्थापना कर आंदोलन करना यह कार्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे देश के सच्चे वीर सपूत और महानायक ही कर सकते हैं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय इतिहास की एक ऐसी महान विभूति थे, जिनका जीवन राष्ट्रभक्ति, त्याग और दृढ़ संकल्प का प्रतीक रहा है। डॉ. मुखर्जी के आदर्शों पर चलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता-2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा, विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, मण्डल अध्यक्ष श्री रितेश अग्रवाल व बूथ अध्यक्ष श्री बंटी मालवीय सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...