(भोपाल)जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

  • 19-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 19 अगस्त (आरएनएस)।कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने मंगलवार को जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 140 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर एडीएम अंकुर मेश्राम, पी.सी.शाक्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला भोपाल के बड़वई में रहने वाले एक परिवार को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। कहा कि मांगीलाल भारती अपने परिवार के 12 सदस्यों के साथ मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं। एसडीएम बैरागढ़ ने भरी बरसात में उनके पट्टे के घर को अतिक्रमण बताकर उसको तोड़कर उनका सारा सामान रास्ते पर फेंक दिया। इसके बाद पास में ही स्थित प्राइवेट स्कूल संचालिका को वह जगह अपना प्राइवेट निर्माण के लिए सौंप दी। प्राइवेट स्कूल संचालिका ने रातोंरात उस पर पिलर खड़े कर दीवार बना ली। इस मामले में दो महीने पहले शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए जनसुनवाई में पीडि़त परिवार के साथ पहुंचे।कांग्रेस नेता शुक्ला ने जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी को दंडवत प्रणाम करके कहा कि क्या गरीब व्यक्ति की कोई सुनवाई नहीं होगी? यदि ऐसा नहीं होता है तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर संदीप सरवैया, विजेंद्र शुक्ला, अमित खत्री, मोहन सुड़ेले, अनीस शर्मा आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment