(भोपाल)जनसुनवाई में पूर्व मंत्री ने भदभदा बस्ती का मुद्दा उठाया
- 01-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 जुलाई (आरएनएस)। भोपाल कलेक्टोरेट में हुई जनसुनवाई में मंगलवार को कांग्रेसी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भदभदा बस्ती का मुद्दा उठाया। कहा कि 100 साल पुरानी भदभदा बस्ती को जबरन उजाड़ तो दिया गया, लेकिन पीडि़तों को आज तक घर नहीं दिए गए।उन्होंने 12 नंबर स्टॉप से जवाहर चौक स्थानांतरित किए गए लोगों को मकान न दिए जाने और मानस भवन के पीछे निवासरत आदिवासी झुग्गीवासियों को हटाए जाने जैसे मुद्दों को लेकर विरोध दर्ज कराया गया। कहा कि दीपक नगर और मोती नगर क्षेत्रों में भी प्रशासन द्वारा बारिश के मौसम में की जा रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाइयों ने आम गरीबों के जीवन को संकट में डाल दिया है। मोती नगर में न सिर्फ दुकानों को तोड़ा गया, बल्कि अब उनके मकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है।बारिश में कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। साथ ही विस्थापित झुग्गीवासियों को स्थायी मकान दिए जाए। गरीबों की आजीविका को सुरक्षित रखा जाए। इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी, कांग्रेस झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष निकेश चौहान, वार्ड 24 कांग्रेस अध्यक्ष शोएब खान भी मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...