(भोपाल)जब आमने सामने हुए भाजपा-कांग्रेस समर्थक : प्रत्याशी के विरोध में हुई जमकर नारेबाजी, मचा बवाल

  • 03-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 3 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब चुनावी रंग अपने पूरे शबाब पर है. प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं और जनसंपर्क का दौर लगातार जारी है. साथ ही प्रत्याशियों को मतदाताओं का विरोध भी झेलना पड़ रहा है. ऐसा ही घटना क्रम सुसनेर विधानसभा के ग्राम मेना में देखने को मिला.दरअसल, सुसनेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह जनसंपर्क के लिए मेना गांव में पहुंचे. यहां कांग्रेस प्रत्याशी भेरू सिंह बापू के समर्थकों ने राणा विक्रमसिंह का विरोध किया और आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते वहां जमकर नारेबाजी होने लगी. भेरूसिंह बापू के समर्थक बापू-बापू के नारे लगाने लगाते हुए राणा को वापस जाने का इशारा करते दिखे. यहां माहौल गर्माने लगा जिसे नियंत्रित करने के लिए पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को धक्के दे दे कर अलग किया.मामले में भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चिंतामण राठौर का कहना है कि वह स्वयं जनसंपर्क के दौरान ग्राम मेना में भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह के साथ मौजूद थे. यहां किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ है. दोनों प्रत्याशियों के समर्थक अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में और अपने-अपने नेता के पक्ष में नारे लगा रहे थे. हमने जनसंपर्क पूरा किया और उसके बाद हम अगले गांव के लिए निकल गए.बता दें कि भाजपा प्रत्याशी राणा विक्रम सिंह 2008 में कांग्रेस के मैंडेट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे. इसके बाद राणा विक्रम सिंह को पार्टी ने मौका नहीं दिया. नाराज राणा विक्रम सिंह ने 2018 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और प्रचंड जीत हासिल की. इसके बाद राणा विक्रम सिंह डेढ़ साल कमलनाथ सरकार को समर्थन देते रहे इसके बाद उलट फिर हुआ और राणा विक्रम सिंह ने अपना समर्थन भाजपा सरकार को दिया. राणा विक्रम सिंह ने भाजपा ज्वाइन की और अब वह भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment