(भोपाल)जमीन की नपती करने गए पटवारी से मारपीट

  • 13-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 13 जून (आरएनएस)। शुक्रवार दोपहर एक पटवारी से मारपीट का मामला सामने आया है। तहसीलदार कोर्ट के आदेश पर जमीन की नपती कर रहे पटवारी से एक किसान ने कार्रवाई बंद करने का कहा। नहीं मानने पर उसने मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की फिलहाल गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।नजीराबाद थाना प्रभारी अरुण मिश्रा के मुताबिक पंकज प्रजापति पटवारी हैं। वह ग्राम रुनाहा में जमीन की नपती करने के लिए गए थे। जमीन की नपती करने के लिए उन्हें तहसीलदार कोर्ट ने आदेश जारी किया था।जैसे ही पटवारी ने जमीन की नपती शुरू की, तभी पड़ोस में रहने वाला किसान हाकम सिंह गुर्जर आ गया और नपती का विरोध करने लगा। उसकी बात पर पटवारी ने कहा कि कोर्ट का आदेश है, इसलिए नपती होना जरूरी है।इससे गुस्सा होकर आरोपी किसान ने पटवारी को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने पटवारी को बचाया और खेत से सड़क पर लेकर आए। सड़क पर आने के बाद भी किसान ने पटवारी के साथ मारपीट की।इसके बाद पटवारी थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित में आवेदन दिया। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी किसान पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस का कहना है कि अपराध सात साल से कम सजा वाला है, इसलिए आरोपी किसान को नोटिस दिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment