(भोपाल)जमीन विवाद में घर में घुसकर किसान परिवार को पीटा
- 20-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 20 जून (आरएनएस)। मिसरोद इलाके में कान्हा फनसिटी के मालिक और कलोनाइजऱ चेतन पाटीदार सहित उनके सहयोगियों पर पुलिस ने मारपीट की एफआईआर दो दिन पहले दर्ज की थी। इस मामले में अब बाल आयोग ने संज्ञान लिया है। जमीन नपती के दौरान हुए विवाद में चेतन और साथियों ने घर में घुसकर एक किसान परिवार को पीटा था।पीडि़त पक्ष ने इस दौरान नाबालिग के साथ झूमाझटकी कर अश्लीलता करने के आरोप लगाए थे। आयोग ने पुलिस आयुक्त को जांच के बाद कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मारपीट की शिकायत दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाई है।पुलिस के मुताबिक मिसरोद इलाके में किसान परिवार रहता है। यहीं कान्हा फनसिटी के मालिक चेतन पाटीदार और उनके रिश्तेदार रहते हैं। पिछले दिनों चेतन ने जमीन की नपती कराने के बाद पड़ोसी के पास दबी कुछ जमीन को अपने कब्जे में लिया था। पूरी कार्रवाई एसडीएम की मौजूदगी में की गई थी।दो दिन पहले चेन और बल्लू पाटीदार जमीन पर फैंसिंग कर रहे थे। इससे पास में रहने वाले एक परिवार को आपत्ति हुई। उन्होंने काम रोकने को कहा तो दोनों परिवारों में विवाद हो गया। दोनों और से लाठी और डंडों से एक दूसरे पर हमला किया गया। दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का काउंटर केस दर्ज किया था। तब छेड़छाड़ की बात नहीं बताई गई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...