(भोपाल)जयप्रकाश अस्पताल से हुआ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ
- 17-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 सितंबर (आरएनएस)। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ बुधवार को सांसद भोपाल आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जयप्रकाश जिला चिकित्सालय सहित जिले की 140 स्वास्थ्य संस्थाओं में आयोजित शिविरों में 20 हजार से अधिक नागरिकों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।शुभारंभ कार्यक्रम में संभाग आयुक्त भोपाल संजीव सिंह, कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी , क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ.नीरा चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के धार जिले से प्रारंभ किए गए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत कई गुना तेज रफ्तार से प्रगति की के नए सोपान गढ़ रहा है। देश का प्रत्येक नागरिक हर कदम पर उनके साथ खड़ा हुआ है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आयुष्मान भारत जैसी क्रांतिकारी योजना दी है। महिलाओं के स्वास्थ्य की प्राथमिकता को देखते हुए उनके द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई है।17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थानों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 17 सितम्बर को जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल काटजू, बैरागढ़, बैरसिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर एवं कोलार में आयोजित विशेषज्ञीय स्वास्थ्य शिविर में 10 हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविरों में महिलाओं के स्वास्थ्य परामर्श, उपचार एवं जांच की विशेष रूप से सेवाएं दी गईं।जिले में 28 ब्लड बैंक सेंटर के माध्यम से 38 स्थान पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान 811लोगों ने रक्तदान किया।जिला अस्पताल में लगाए गए शिविर में मेडिसिन, स्त्री रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, सर्जरी, त्वचा रोग, दंत रोग परीक्षण किया गया। साथ ही निजी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा सुपर स्पेशलिटी सेवाएं भी नि:शुल्क दी गई। आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी उपचार दिया गया। आयुष्मान कार्ड आभा आईडी निर्माण, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, एनीमिया एवं सिकल सेल रोगों तथा क्षय रोग ,कुष्ठ रोग जांच सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। अभियान में मुख्य रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित गतिविधियां सम्मिलित की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...