(भोपाल)जय मां भवानी संगठन ने दी चेतावनी, कहा-शास्त्र विरुद्ध गणेश प्रतिमाओं पर होगी कार्रवाई

  • 17-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 17 अगस्त (आरएनएस)।गणेश उत्सव की तैयारियों के बीच राजधानी में जय मां भवानी हिंदू संगठन ने बड़ा ऐलान किया है। संगठन ने साफ किया है कि यदि इस बार भी कहीं शास्त्र विरुद्ध या विकृत स्वरूप वाली गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गईं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते दस वर्षों से वे इस विषय पर जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं। अब समय आ गया है कि केवल जागरूकता तक सीमित न रहकर कार्रवाई भी की जाए।संगठन के अध्यक्ष शुभम विश्वकर्मा ने कहा कि गणेश प्रतिमाओं का निर्माण शास्त्रों एवं धार्मिक परंपराओं के अनुरूप होना चाहिए। कुछ मूर्तिकार व्यावसायिकता की होड़ में प्रतिमाओं को ऐसे रूप में बना रहे हैं जो न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं बल्कि सनातन संस्कृति की गरिमा के भी विपरीत हैं।जय मां भवानी हिंदू संगठन की टीम, जिसमें शुभम विश्वकर्मा, रामू खटीक, सोनू श्रवण, शुभम खटीक, उमेश बाथम और अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं, इन दिनों शहर के अलग-अलग पंडालों और मूर्तिकार स्थलों का दौरा कर रही है। ये कार्यकर्ता आयोजकों और मूर्तिकारों से शांतिपूर्वक संवाद कर उनसे शास्त्रसम्मत मूर्तियां बनाने की अपील कर रहे हैं।संगठन का कहना है कि वे किसी भी प्रकार का टकराव नहीं चाहते, लेकिन यदि कोई समिति या मूर्तिकार विकृत एवं शास्त्र विरुद्ध प्रतिमाओं पर अड़ा रहता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अनिवार्य होगी। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल परंपरा की रक्षा भर नहीं है, बल्कि भावी पीढिय़ों के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित करने की एक गंभीर पहल है।संगठन ने सभी श्रद्धालुओं, कलाकारों और आयोजकों से इस अभियान का सम्मान करते हुए सहयोग करने की अपील की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment