(भोपाल)जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है-आलोक शर्मा
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,27 सितंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को स्पर्श भवन में 101 दिव्यांगजनों को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद आलोक शर्मा एवं भोपाल जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने उपकरण वितरित किए।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर तक पार्टी ने सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। इसके अंतर्गत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, दिव्यांगजनों को उपकरण भेंट किए जाने सहित अन्य सेवा के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। यदि ईश्वर ने सक्षम बनाया है। सेवा का अवसर दिया है तो असहाय, दिव्यांग और वंचितों की सेवा करने को मौका नहीं छोडऩा चाहिए। दिव्यांगजन की शक्ति उनका संघर्ष समाज को प्रेरणा देता है।भोपाल जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जरूरतमंद, दिव्यांगजनों की सेवा में निरन्तर कार्य करती रहती है। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर आयोजित यह सेवा पखवाड़ा हमें दिव्यांगजनों के और करीब आने और उन्हें मदद करके उनकी सेवा का अवसर प्रदान करता है। ऐसे कार्यक्रम सिर्फ भाजपा ही विचारधारा में समाहित हैं। दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें बेहतर जीवन जीने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। इस तरह के प्रयास उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।इस दौरान कार्यक्रम संयोजक एवं गुरुनानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की जिला टोली के संयोजक एवं जिला भाजपा के उपाध्यक्ष राहुल राजपूत, जिला मंत्री भाषित दीक्षित, राजकुमार विश्वकमा, अजय यादव, वंदना परिहार सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...