(भोपाल)जलसंसाधन विभागीय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
-भोपाल क्षेत्र ने क्रिकेट बेडमिंटन ओर टेबल टेनिस का ख़िताब जीताभोपाल 23 दिसंबर (आरएनएस)। 16 से 21 दिसम्बर 2024 तक जबलपुर के रानी ताल स्टेडियम में आयोजित की गई। 33वीं अन्तर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में ओवरआल चेम्पियनशिप ट्राफ़ी मेज़बान जबलपुर ने कबड्डी, फ़ुटबॉल, लॉन टेनिस?, केरम और शतरंज में गोल्ड मेडल के साथ 10 अंक हासिल कर प्राप्त की। अंक तालिका में दूसरे नम्बर पर 8 अंक लेकर भोपाल क्षेत्र रहा भोपाल को टेबल टेनिस, बेडमिंटन और क्रिकेट में गोल्ड मेडल मिला, जबकि केरम, लान टेनिस में रजत पदक मिला।शूटिंग बाल का खिताब रीवा, व्हालीवाल का ख़िताब नर्मदापुरम को मिला। 100 मीटर दौड़ में इंदौर ने स्वर्ण पदक तथा रीवा ने रजत पदक जीता तथा 200 मीटर दौड़ में इंदौर ने स्वर्ण तथा जबलपुर ने रजत पदक जीता। सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम की ट्राफी ग्वालियर क्षेत्र को दी गई।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य अभियांत्रिकी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एच आर चौहान, विशेष अतिथि डी एल वर्मा, मुख्य अभियंता रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना नघाविप्र जबलपुर, ए के ढेहरिया मुख्य अभियंता बेन गंगा कछार सिवनी विशिष्ट अतिथि, संकल्प श्रीवास्तव अधीक्षण यंत्री जलसंसाधन मंडल जबलपुर तथा स्पोट्र्स क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मंडलिक, संस्थापक सदस्य अखिलेश श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, शूटिंग बाल, व्हालीवाल, केरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, लॉन टेनिस, 100 तथा 200 मीटर दौड़ की स्पर्धाओं को शामिल किया गया, जिसमें 550 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बार की प्रतियोगिता में पूरे छ: क्षेत्रों क्लबों की महिला खिलाडिय़ों ने भी टेबल टेनिस बेडमिंटन केरम तथा शतरंज में भागीदारी की दिव्यांगजन के लिए भी केरम शतरंज की स्पर्धा आयोजित की गई।प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मंडलिक ने समस्त मुख्य अतिथियों को मंचासीन कराया इसके पश्चात मुईन उद्दीन कुरेशी ने स्लो मार्च पास्ट कराकर प्रांतीय स्पोट्र्स क्लब के झंडे को 34वी अन्तर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन स्थल रीवा क्षेत्र के अध्यक्ष निषेध गोस्वामी को सौंपा गया।कार्यक्रम का संचालन मुईन उद्दीन कुरेशी तथा आभार प्रदर्शन पी के जैन ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...