(भोपाल)जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा कोलार समुदाए स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया गया

  • 18-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 18 जुलाई (आरएनएस)।जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव एवं डॉ. सुदर्शना शर्मा द्वारा शुक्रवार को सीएचसी कोलार का भ्रमण किया गया। वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत लैब मे मलेरिया की जांच के सम्बन्ध आवश्यक निर्देश दिए गए।मलेरिया कार्यालय में जोन क्रमांक - 5 से 8 तक के कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें नयी दवा नीति 2013 द्वारा मलेरिया उपचारित किया जाए। मलेरिया विवक्स इन्फेक्शन मे 14 दिन का उपचार पूर्ण दिआ जाए एवं फालसिपारम इन्फेक्शन मे 3 दिवस की कॉम्बिनेशन थेरेपी दीं जाए। डेंगू एडीस मछर के लार्वा विनस्टीकरण के लिए घर -घर जमा पानी मे जला हुआ तेल, कबाड़ का उचित निष्पादन, गमले टायर एवं अन्य अनुपयोगी सामान को हटाने के निर्देश समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment