(भोपाल)जिला स्वीप आईकॉन ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
- 08-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल ,08 नवंबर (आरएनएस)। भोपाल जिले में इस बार शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से भोपालवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साईकल रैली, मेगा वॉक, विंटेज कार्य रैली, कार्निवॉल रैली, फ्लैश मॉब, नुक्कड़ नाटक का मंचन इत्यादि गतिविधियों का आयोजन कर शहर के नागरिकों से मतदान करने की अपील की जा रही है।इसी अनुक्रम में जिला प्रशासन द्वारा स्वीप आईकॉन के माध्यम से भोपालवासियों से मतदान दिवस के दिन अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील हेतु जिला स्वीप आईकॉन की कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया है।जिला स्वीप आईकॉन द्वारा वीडियों के माध्यम से मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 को लोकतंत्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है, जिसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से नागरिकों से साझा किया जा रहा है।कार्यशाला में उपायुक्त विकास डॉ. विनोद यादव, सहायक नोडल अधिकारी-स्वीप संदीप श्रीवास्तव सहित जिले के स्वीप आईकॉन उपस्थित रहे।मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कौन बनेगा करोड़पति शो की तर्ज पर कौन बनेगा विजेता प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 एवं 11 नवम्बर को एम.पी. नगर स्थित डी.बी. मॉल में किया जायेगा, जिसमें प्रतिभागियों से मतदाता जागरूकता आधारित प्रश्न पूछे जायेगें। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता आधारित फैशन शो का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें शहर के फैशन मॉडल, रैम्प वॉक के माध्यम से नागरिको से मतदान करने सम्बन्धी अपील करेंगे।कार्यशाला में जिला प्रशासन द्वारा नियुक्ति स्वीप आईकॉन पद्मश्री दुर्गा बाई व्योम, के.बी.सी. कर्मवीर अवार्डी डॉ. उषा खरे, राष्ट्रीयपति सम्मान प्राप्त दिव्यांग पूनम श्रोती, दृष्टिबाधित दिव्यांग उदय हतवलने, फैशन मॉडल नित्या जैन, मिसेस इण्डिया अपेक्षा डबराल, नेशनल यूथ अवार्डी शिवम मिश्रा उपस्थित थे, जिन्होंने नागरिकों से 17 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।
Related Articles
Comments
- No Comments...