(भोपाल)जीआईएस भोपाल के लिए एक अद्वितीय अवसर - मंत्री काश्यप
- 31-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 31 जनवरी (आरएनएस)।सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप ने कहा है कि भोपाल में आगामी 24 एवं 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। यह आयोजन भोपाल के लिए एक अद्वितीय अवसर है। उन्होंने भोपाल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मिशन मोड पर काम करने और समिट की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट की तैयारियों को लेकर बैठक ली। बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर पंकज श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण, एडीएम सिद्धार्थ जैन, सीईओ स्मार्ट सिटी अंजू अरुण कुमार, डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक बसंत कौल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।प्रभारी मंत्री काश्यप द्वारा निर्देश दिए गए कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में समिट के आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। यातायात प्रबंधन, आयोजन स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, भोपाल के सौंदर्यीकरण हेतु उचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भोपाल शहर की ब्रांडिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भोपाल आ रहे सभी गणमान्य व्यक्तियों को विश्व धरोहर स्थल सांची, भीमबेटका गुफाओं, रातापानी वन्यजीव अभयारण्य और टाइगर रिज़र्व, और भोपाल के ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराने पर जोर दिया है।प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप ने सभी संबंधित अधिकारियों से समर्पण और तत्परता के साथ काम करते हुए आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह समिट न केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
Related Articles
Comments
- No Comments...