(भोपाल)जीएमसी में पैरामेडिकल कोर्स के प्रवेश शुरू

  • 10-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 10 अगस्त (आरएनएस)। शासकीय गांधी मेडिकल कॉलेज ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। यह अवसर उन छात्रों के लिए खास है, जो स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।इन सभी कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ 12वीं (क्कष्टक्च) पास होना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 45त्न अंक और आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी।यह कोर्स शामिल-डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (ष्ठरूरुञ्ज)डिप्लोमा इन रेडियोग्राफी (ष्ठक्रञ्ज)डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी (ष्ठह्रञ्जञ्ज)डिप्लोमा इन इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर टेक्नोलॉजी (ष्ठश्वञ्जष्टञ्ज)आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया-प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 तय की गई है।आवेदन पत्र सरकारी वेबसाइट 222.द्दद्वष्ड्ढद्धशश्चड्डद्य.ठ्ठद्गह्ल से या इस लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं।600 रुपए की आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी, जिसकी रसीद (स्क्रीनशॉट की फोटोकॉपी) आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होगी।भरा हुआ आवेदन पत्र और सभी जरूरी दस्तावेज डीन कार्यालय, गांधी मेडिकल कॉलेज (भोपाल) में 18 अगस्त 2025 की दोपहर 5 बजे तक जमा करना अनिवार्य है।प्रशिक्षण और सुविधाएं-इन कोर्स में विद्यार्थियों को हमीदिया अस्पताल व संबद्ध स्वास्थ्य संस्थानों में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को आधुनिक उपकरण, लैब सुविधाएं और अनुभवी फैकल्टी का मार्गदर्शन मिलेगा।करियर की यह संभावनाएं-पैरामेडिकल स्टाफ की मांग स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है। इन कोर्सों के बाद विद्यार्थी सरकारी और निजी अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटर, लैबोरेटरी और हेल्थकेयर कंपनियों में रोजगार पा सकते हैं। इसके अलावा उच्च शिक्षा के अवसर भी उपलब्ध हैं, जैसे बैचलर डिग्री और स्पेशलाइज्ड कोर्स।क्यों खास है यह मौका?-कम फीस में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षणसरकारी अस्पताल में सीधा प्रैक्टिकल अनुभवराज्य के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने का अवसरबढ़ते हेल्थ सेक्टर में नौकरी की गारंटी जैसी संभावनाएं




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment