(भोपाल)जीएसटी सुधारों से कृषि उत्पादन की लागत कम होगी और उत्पादन भी बढ़ेगा-केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह

  • 06-Sep-25 12:00 AM

भोपाल,06 सितंबर (आरएनएस)।केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि एनडीए सरकार जीएसटी सुधारों के जरिए आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का काम लगातार कर रही है। इस जीएसटी सुधारों से कृषि उत्पादन की लागत कम होगी और उत्पादन भी बढ़ेगा। चौहान ने कहा कि इससे किसानों को सीधा लाभ होने वाला है। चौहान ने यह भी कहा कि अगले सीजन में बासमती चावल और अन्य प्रीमियम गैर-बासमती चावल किस्मों की मांग बढऩे की उम्मीद है।केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल में थे। उन्होंने नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि यह सुधार किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं। चौहान ने कहा कि नए प्रावधानों में कई तरह की छूट दी गई हैं, जो किसानों और लखपति दीदियों के लिए वरदान सिद्ध होंगी। कृषि यंत्र सस्ते होंगे, उत्पादन की लागत घटेगी और खेती-किसानी का काम आसान बनेगा। चौहान ने जनहितैषी सोच के लिए पीएम मोदी एवं वित्त मंत्री सीतारमन का आभार व्यक्त किया।चौहान ने कहा कि जीएसटी परिषद ने हानिकारक वस्तुओं को छोड़ सभी उत्पादों को 5 और 18 फीसदी की दर पर लाने की हरी झंडी दे दी है। कई जरूरी चीजों पर टैक्स शून्य करने का भी फैसला लिया गया है। यह बदलाव देश में 22 सितंबर से नवरात्रि के पहले दिन से देखने को मिलेंगे।चौहान ने कहा कि अगर हम जीएसटी सुधारों को देखें तो एक उदाहरण के तौर पर कोई टैक्टर 9 लाख रुपए में खरीदते थे, तो अब किसान को 65 हजार रुपए की बचत होगी। किसान को कम देना पड़ेगा। यदि ट्रैक्टर 35 एचपी का है, जिसकी कीमत 5 लाख 80 हजार होती थी, तो उसे 41 हजार रुपए की बजत होगी। 45 एचपी के ट्रैक्टर पर 45 हजार की बचत होगी। 50 एचपी के ट्रैक्टर पर 53 हजार रुपए की बचत होगी और 75 एचपी के ट्रैक्टर पर 63 हजार की बचत होगी। सिर्फ ट्रैक्टर पर बचत देखें तो नए जीएसटी रिफार्म से 25 हजार से 63 हजार तक की बचत किसानों को होगी।केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में खाद संकट को लेकर कहा है कि सभी मुख्यमंत्रियों, कृषि मंत्रियों को साफ कर दिया गया है कि किसी भी कीमत पर टैगिंग नहीं होगी। यह अवैध है और जहां से शिकायत आएगी, वहां कार्रवाई की जाएगी। कई जगह कंपनियों की गलतियों के कारण किसानों को नुकसान हुआ है। इसके लिए कंपनियों को जांच कर कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने फर्टिलाइजर की उपलब्धता की जानकारी ली है। फर्टिलाइजर पर्याप्त आ रहा है। अगर कमी है तो वितरण व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। डीएपी, यूरिया, एनपीके पिछले साल से ज्यादा आया है। जहां जरूरत होगी और अधिक वितरण के लिए उपलब्ध कराएंगे और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करेंगे।कांग्रेस द्वारा खाद की कमी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरने पर शिवराज ने कहा कि कांग्रेस तो केवल लाइन लगाती थी, चाहे गैस सिलेंडर हो या टेलीफोन, स्कूटर, मोटरसाइकिल हो या खिलौने हों, उसे लेने के लिए हमेशा लाइन लगती थी। हमने वह लाइन खत्म कर डिजिटल लाइन तय कर दी है। बीजेपी सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिलता है।ट्रंप टैरिफ को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा है कि उनके काम से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि हमारे लिए देश हित सर्वोपरि है। राष्ट्रीय हित में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कांग्रेस को अच्छे काम पर भी ट्रंप दिखाई देते हैं।भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि हस्तशिल्प, दूध और दुग्ध उत्पाद पर जीएसटी दरों में बदलाव से इसका काम करने वालों को फायदा होगा। जीएसटी की दरों में कमी से अर्थव्यवस्था पर पडऩे वाले असर को लेकर शिवराज ने कहा कि उनका भरोसा है कि अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। इस फैसले से व्यक्तिगत खरीदी ज्यादा फायदेमंद होगी और सामूहिक खरीदी में भी नुकसान की स्थिति नहीं रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment