(भोपाल)जीपीएफ खाता धारकों के लिए वर्ष 2024-25 के वार्षिक लेखा विवरण ऑनलाइन उपलब्ध होगी

  • 15-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 15 जुलाई (आरएनएस)।महालेखाकार कार्यालय (लेखा एवं हकदारी)-द्वितीय, मध्यप्रदेश, ग्वालियर द्वारा राज्य के शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि (त्रक्कस्न) खातों के वर्ष 2024-25 के वार्षिक लेखा विवरण को अब ऑनलाइन उपलब्ध है।अधिकारी एवं कर्मचारी अब अपना त्रक्कस्न स्टेटमेंट कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट 222.ड्डद्दद्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर अपनी सीरीज, खाता क्रमांक तथा पासवर्ड दर्ज कर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। यह व्यवस्था न केवल पारदर्शिता बढ़ाएगी, बल्कि समय की भी बचत करेगी।शिकायत निवारण भी अब ऑनलाइन-जीपीएफ विवरण में यदि किसी भी प्रकार की विसंगति या त्रुटि पाई जाती है, तो अभिदाता ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर "्रष्ष्शह्वठ्ठह्लड्डठ्ठह्ल त्रद्गठ्ठद्गह्म्ड्डद्य (्र&श्व)-ढ्ढढ्ढ" में "ह्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग स्द्गह्म्1द्बष्द्गह्य" विकल्प से "क्रद्गद्दद्बह्यह्लद्गह्म् त्रह्म्द्बद्ग1ड्डठ्ठष्द्गह्य (्रत्र)" पर क्लिक कर संबंधित जानकारी और दस्तावेज अपलोड किए जा सकते हैं।शिकायतों का निराकरण एक माह के भीतर महालेखाकार की निगरानी में किया जाएगा। शिकायत दर्ज करने के लिए कर्मचारी दूरभाष नंबर 0751-2432457 या व्हाट्सएप नंबर 8827409410 पर भी संपर्क कर सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment