(भोपाल)जुबैर मौलाना गैंग का बदमाश सलमान अहमद गिरफ्तार
- 01-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 जुलाई (आरएनएस)। अपराध शाखा और थाना मंगलवारा पुलिस ने अपराधी सलमान अहमद उर्फ एमआईजी को सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से एक अवैध धारदार चाकू भी बरामद किया है। सलमान हाल ही में अजमेर से वापस लौटा था और भोपाल में किसी बड़ी वारदात की फिराक में था।सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक नगर निगम की पानी की टंकी के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान अहमद उर्फ एमआईजी (33) बताया। साथ ही कहा कि वह करोंद की विवेकानंद कॉलोनी में रहता है।तलाशी में उसकी कमर में टी-शर्ट के अंदर छिपाकर रखा गया चाकू बरामद हुआ है। चाकू पर खाकी रंग का पुठ्ठे का कवर चढ़ा था। चाकू के अवैध होने की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ थाना मंगलवारा आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी सलमान हाल ही में हुई फायरिंग की घटना में कुख्यात अपराधी जुबैर मौलाना के साथ शामिल था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।सलमान ने बताया कि वह अजमेर भाग गया था। कुछ दिन पहले ही भोपाल लौटा था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज हैं। उसे मामले में आगे की पूछताछ और अन्य अपराधों के संबंध में जानकारी जुटाने के बाद 1 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया।कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी, उप निरीक्षक सुरेश सिंह, हरिओम गोस्वामी, जीपी पटेल, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप बाथम, असरफ अली, आरक्षक शुभम परमार, बृजेश रावत, मनोहर सोलंकी और संजय नागर शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...