(भोपाल)जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रेम नगर बस्ती में लगाया स्वास्थ्य शिविर
- 07-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 जुलाई (आरएनएस)। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जूडा) ने सोमवार को प्रेम नगर बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिससे क्षेत्र के 70 से अधिक निवासियों की जांच की गई। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बस्ती के लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य जांच और परामर्श देना था।शिविर के दौरान, लाभार्थियों का रक्तचाप और शुगर स्तर की जांच की गई। जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि कुल 15 रोगियों में उच्च रक्तचाप और शुगर की समस्या पाई गई। हैरानी की बात यह रही कि जहां शिविर में 5 साल के बच्चों से लेकर 74 साल के बुजुर्गों तक का चेकअप किया गया, वहीं ये 15 मरीज जिनकी आयु 35 से 50 वर्ष के बीच थी, इन्हीं में यह समस्या अधिक देखने को मिली। यह आंकड़ा इस आयु वर्ग में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करता है।जूडा अध्यक्ष डॉ. कुलदीप गुप्ता ने बताया कि शिविर में उच्च रक्तचाप और शुगर को नियंत्रित करने के लिए खान-पान प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया। डॉक्टरों ने मरीजों को उचित आहार और जीवनशैली में बदलाव के बारे में विस्तार से समझाया। इसके अतिरिक्त, महिलाओं में रक्त की कमी (एनीमिया) को दूर करने के लिए संतुलित आहार के संबंध में महत्वपूर्ण परामर्श दिए गए।बच्चों को कृमि (पेट के कीड़े) से बचाव के लिए दवाइयां भी पिलाई गईं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए एक आवश्यक कदम है। इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में डॉ. पल्लवी, डॉ. प्रियल पांडे, डॉ. रश्मि और डॉ. गुरशरण सिंह सहित कई अन्य चिकित्सकों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...