(भोपाल)टिकट को लेकर बवाल जारी: इस विधानसभा से प्रत्याशी बदलने की मांग, प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी, लगाया ये आरोप
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 4 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। वहीं बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर दी है। टिकट का ऐलान होने के बाद प्रदेश के कई स्थानों में घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा मुलताई विधानसभा सीट में भी देखने को मिला। जहां बीजेपी उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख का पार्टी के कार्यकर्ता ही विरोध कर रहे है। आज मुलताई से बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और टिकट बदलने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने घोषित प्रत्याशी पर कमीशन लेकर काम करने का आरोप लगाया है। राजधानी पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत देशमुख को मुलताई से टिकट देने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को प्रत्याशी बदलने के लिए ज्ञापन भी सौंपा है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब टिकट को लेकर बीजेपी के अंदर ऐसी स्थिति बनी हो। इससे पहले भी कई जिलों में उम्मीदवार के ऐलान के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी देखने को मिली है। अब बीजेपी आलाकमान पार्टी के अंदर हो रही ऐसी स्थिति को किस तरह से नियंत्रित करती है, ये देखने वाली बात होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...