(भोपाल)टीम इंडिया की एशिया कप जीत पर भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार

  • 29-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 29 सितंबर (आरएनएस)।भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप 2025 में धमाकेदार जीत का जश्न राजधानी में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। बरखेड़ी स्थित श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में इस उपलक्ष्य में भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। श्रृंगार में तिरंगे से मंदिर को सजाया गया। मंदिर समिति के प्रकाश मालवीय ने बताया कि भारतीय टीम की जीत के लिए पहले सामूहिक प्रार्थना की गई थी। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है।श्रद्धालुओं ने जीत की खुशी में भोलेनाथ को भोग अर्पित किया और मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी चेतन भार्गव, पंडित अजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इधर, इतवारा स्थित श्री नवरात्रि दुर्गा उत्सव समिति ने भी टीम इंडिया की जीत पर उत्साह दिखाया। यहां भगवान शंकर के हाथ में तिरंगा ध्वज सजाकर देशभक्ति का संदेश दिया गया। दोनों ही आयोजनों में भारतीय टीम की विजय पर जयकारों के साथ देशभक्ति के गीत गूंजते रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment