(भोपाल)टीला क्षेत्र के कुख्यात बदमाश एवं जुआरी अरशद बब्बा का हुआ जिला बदर

  • 13-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 13 जून (आरएनएस)।टीला जमालपुरा थाने के लिस्टेड बदमाश अरशद बब्बा को जिलाबदर कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने इसके आदेश जारी किए हैं। अरशद बब्बा पर शहर के अलग-अलग थानों में कुल 33 केस दर्ज हैं।थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक अरशद के खिलाफ हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, लूट, छेड़छाड़ जैसे 33 गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर ने उसके खिलाफ जिलाबदर आदेश पारित किया है। पूर्व में अरशद के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की जा चुकी है। उसके घर के अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए हिस्से को भी तोड़ा जा चुका है।भोपाल के टीला जमालपुरा पुलिस ने एक महीने पहले अरशद उर्फ बब्बा को गिरफ्तार किया था। आरोपी अरशद पर टीला जमालपुरा एवं हनुमानगंज थानों में दो न्यायालयीन गिरफ्तारी वारंट लंबित थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी अरशद को दोनों न्यायालयीन वारंटों के अंतर्गत कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में कोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी।थाना टीला जमालपुरा के एक महिला संबंधित अपराध में फरार था अरशद, जिस पर प्रकरण क्रमांक 2567/22 में न्यायालय जेएमएफसी शोभना गौतम द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।थाना हनुमानगंज के मारपीट के एक अन्य मामले प्रकरण क्रमांक 13279/24 में न्यायालय जेएमएफसी पलक राय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।6 थाना क्षेत्र में है अरशद का आतंकइतिहास बेहद गंभीर है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार, जुआ, महिला अपराध, राज्य सुरक्षा अधिनियम सहित कुल 33 संगीन अपराधों में मामले दर्जअरशद उर्फ बब्बा का आपराधिक हैं। वह भोपाल के टीला जमालपुरा, हनुमानगंज, निशातपुरा, छोला मंदिर, गौतम नगर एवं जहांगीराबाद थानों में वांछित रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment