(भोपाल)ट्रैफिक में बाधा बन रहे बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर हटेंगे-सांसद आलोक शर्मा

  • 30-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 30 जून (आरएनएस)। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए भोपाल सांसद आलोक शर्मा लगातार बैठकेँ ले रहे हैं। सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, एडीएम अंकुर मेश्राम, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, नगर निगम व एमपीईबी के अधिकारियों के साथ बैठक की। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि भोपाल शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में शहर भर में ट्रैफिक में बाधा बन रहे बिजली विभाग के पोल और ट्रांसफार्मर हटाए जाने आवश्यक हैं। इनकी वजह से कई बार एक्सीडेंट हो जाते हैं। इन्हें हटाने की नीति बनाना चाहिए। इस पर कलेक्टर भोपाल ने सहमति देते हुए रक कमेटी बनाने निर्देशित किया है। कमेटी रोड की हद में आ रहे खंबे, डीपी आदि हटाएंगे। इसी तरह ई रिक्शा संचालन के लिए शहर को छह जोन में बांटा गया है। यातायात पुलिस अधिकारियों ने इसका प्रजेंटेशन दिया। ई रिक्शा नियमावली लागू होने के बाद ई रिक्शा कॉलोनी के अंतिम छोर तक चलेंगे। मुख्य मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगे। सांसद शर्मा ने कहा कि गरीब को व्यवसाय के अवसर मिलें और ग्रीनरी को बढ़ावा मिले इसके लिए क्या बेहतर हो सकता है ऐसी नियमावली बनाएं। सांसद शर्मा ने शहर के ट्रैफिक में बाधा बन रही रोटरियों को हटाने और लेफ्ट टर्न की सुविधा के लिए इंजीनियरिंग प्लान बनेगा। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी आठ दिन में अपने अपने क्षेत्र में इसका प्राकल्लन तैयार करके देंगे। कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने इसकी सहमति दी है।सांसद आलोक शर्मा के सुझाव पर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने शहर से कंडम वाहनों को उठाया जा रहा है। कलेक्टर ने आरटीओ को कहा है कि ऐसी नीति बनाएं जिससे वाहनों की आयु निर्धारित हो और एक निश्चित समय के बाद ऐसे वाहनों को रोड पर ना चलाया जाए, जिससे प्रदूषण फैलता हो। इसी प्रकार कई वर्षों से रोड पर जाम किए हुए कंडम वाहनों को भी हटाने और उन्हें नष्ट करने की नीति बनाकर उन्हें नष्ट किया जाए।सांसद शर्मा ने कलेक्टर और कमिश्नर भोपाल के साथ बैठक में एमपी नगर को नो व्हीकल जोन बनाने की दिशा में चर्चा की। इस दौरान एमपी नगर व्यापारी संघ के पदाधिकारी भी मौजूद थे। यहां से अतिक्रमण भी हटेगा और पार्किंग व्यवस्था भी सुधरेगी। एमपी नगर के बाद शहर के अन्य बाजारों में भी इसी तरह की व्यवस्था बनाई जाएगी। जिससे लोगों को बाजार आने जाने में और खरीदारी करने में कोई असुविधा न हो।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment