(भोपाल)डिप्टी कलेक्टर निशा का बीजेपी पर हमला:छिंदवाड़ा में बोली-सरकार का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया, मेरी टिकट पर फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। डिप्टी कलेक्टर रही निशा बांगरे पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले शिकारपुर पहुंची। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश सरकार उन्हें चुनाव लडऩे से रोकने के तमाम हतकंडे अपना रही है। बांगरे ने कहा कि मेरा इस्तीफा उस समय मंजूर किया गया जब कांग्रेस ने सभी टिकट की घोषणा कर दी।उन्होंने आरोप भी लगाया कि एक तरफ महिला आरक्षण की बात हो रही है तो दूसरी तरफ एक अनुसूचित जाति की पढ़ी-लिखी महिला को उसके संवैधानिक अधिकारों से रोका गया ।मुझे रणनीति के तहत परेशान किया जा रहा है ।निशा ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर करके विभागीय जांच बंद करके भले ही इस्तीफा मंजूर कर लिया है, लेकिन उन पर अन्य प्रशासनिक कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में अगर कांग्रेस ने निशा को प्रत्याशी बनाया तो बीजेपी उसे मुद्दा बना लेगी। अगर निशा को टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस से बिदककर बसपा और सपा के टिकट से भी आमला से चुनाव लड़ सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह कांग्रेस के लिए खतरा होगा। चूंकि निशा आमला के अनुसूचित जाति और बौद्ध मतदाताओं पर अच्छा प्रभाव रखती हैं, ऐसे में कांग्रेस का वोट बैंक कट सकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...