(भोपाल)डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, नाबालिग की मौत, दो घायल
- 22-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 जून (आरएनएस)। रविवार को शहर के एयरपोर्ट रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 17 साल के लड़के की मौत हो गई, उसके दो दोस्त घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि मरने वाले युवक का नाम दानिश पिता जहीर खान (17) है, जो करोद स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था। वह अपने दोस्तों के साथ परवलिया रोड पर एक ढाबे पर गया था। लौटते वक्त गुलमोहर गार्डन के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।डिवाइडर पर लगे सीमेंट के गमलों से टकराकर कार पलट गई और सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। इसी दौरान वह सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो से भी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चला रहे दानिश की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस-एम्बुलेंस को सूचना दी। कार में दो लोग फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने में करीब एक घंटा लग गया। एक युवक कार की अगली सीट और डेशबोर्ड के बीच फंसा था। गेट तोड़कर उसे बाहर निकाला गया।थाना प्रभारी के मुताबिक, दानिश की पहचान हो चुकी है, लेकिन उसके साथ मौजूद दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर है। एक घायल ने बताया कि हादसा ढाबे से लौटते समय हुआ।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि नाबालिग को गाड़ी किसने दी और गाड़ी किसके नाम पर है।
Related Articles
Comments
- No Comments...