(भोपाल)डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें

  • 15-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 15 जुलाई (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने निर्देशित किया है कि डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें और बीमारियों से बचाव हेतु नागरिकों में जन जागरूकता उत्पन्न करने हेतु व्यापक कार्यवाही भी की जाए। महापौर राय ने यह निर्देश निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आहूत बैठक में दिए। बैठक में अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान के अलावा प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक स्वास्थ्य अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।महापौर मालती राय ने मंगलवार को आई.एस.बी.टी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आहूत की। महापौर राय ने मलेरिया विभाग एवं नगर निगम के समन्वय से किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु में डेंगू, मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने, गड्ढ़ों आदि में पानी को जमा न होने देने, जमा पानी में आवश्यकतानुसार रसायनों/दवाओं का छिड़काव कराने, डेंगू, मलेरिया को फैलने से रोकने हेतु अभियान के रूप में घर-घर जाकर लार्वा/साफ-सफाई आदि की जांच करने के निर्देश दिए।महापौर राय ने नागरिकों को डेंगू, मलेरिया फैलने के कारणों की भली प्रकार से जानकारी देकर बचाव हेतु आवश्यक उपाय के संबंध में समझाइश देने के निर्देश दिए। महापौर राय ने निर्देशित किया कि नागरिकों को पानी की टंकियों, घडों व अन्य बर्तनों, कूूलर आदि का पानी निरंतर बदलते रहने, पुराने टायरों, गमलों आदि में पानी जमा न रहने देने तथा बीमार होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श करने हेतु समझाइश देने के निर्देश भी दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment