(भोपाल)डेंगू, मलेरिया की रोकथाम हेतु सभी एएचओ मलेरिया विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें

  • 14-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 14 जुलाई (आरएनएस)।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित मलेरिया विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर डेंगू, मलेरिया की रोकथाम हेतु सजगता से कार्य करें। निगम आयुक्त नारायन ने उक्त निर्देश राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मलेरिया कार्यालय भोपाल एवं नगर निगम, भोपाल की समन्वय बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी उपायुक्त चंचलेश गिरहरे, जिला मलेरिया अधिकारी स्मिता नामदेव, जिला मलेरिया सलाहकार रूचि सिलाकारी के अलावा निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मलेरिया विभाग के सभी जोन प्रभारी एवं सुपरवाइजर्स सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने सोमवार को माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय में डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु जिला मलेरिया कार्यालय एवं नगर निगम की समन्वय बैठक में निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित मलेरिया विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। निगम आयुक्त नारायन ने उक्त निर्देश राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मलेरिया कार्यालय भोपाल एवं नगर निगम, भोपाल की समन्वय बैठक में दिए। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि अगस्त माह में डेंगू/मलेरिया का प्रभाव अधिक होता है इसकी रोकथाम के लिए पूर्व से ही तैयारी करें और सभी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि विगत वर्ष के अनुभवों को भी सांझा करें और संयुक्त कार्यक्रम बनाकर नागरिकों से चर्चाकर बीमारियों के कारण और उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दें। निगम आयुक्त नारायन ने मच्छरों की उत्पत्ति वाले हॉट स्पॉट्स को चिन्हित कर मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए ऑयल बाल्स के इस्तेमाल, कीटनाशकों का छिड़काव, लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।जिला मलेरिया अधिकारी स्मिता नामदेव ने मच्छरों की उत्पत्ति के कारणों, मच्छरों के प्रजनन, लार्वा आदि के कारणों एवं उससे बचाव के संबंध में प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिला मलेरिया अधिकारी नामदेव ने मलेरिया विभाग के नोडल जोन प्रभारी व सुपरवाइजरों को निगम अधिकारियों के साथ टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। नामदेव ने सीमेंट की टंकियों, ड्रम, पुराने टायरों, कूलर, गमले आदि में पानी जमा न होने देने, अपने आसपास सफाई रखने, मच्छरदानी का उपयोग करने, पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने आदि के संबंध में नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराने और निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment