(भोपाल)डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किए विविध कार्यक्रम

  • 28-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 28 जुलाई (आरएनएस)।वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा के निर्देशन में एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव के नेतृत्व में भोपाल में डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को इन बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें बचाव के उपायों के बारे में बताना है। महर्षि विद्या मंदिर अयोध्या नगर, वार्ड68 ज़ोन-16 मंक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, फाइलेरिया और जापानी एन्सेफ्लाइटिस जैसी बीमारियों के कारण और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान लार्वा सर्वेक्षण भी किया गया और लोगों को मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए जागरूक किया गया। जोन-5 वार्ड-23 चटाई पुरा बुधवारा और आंगनवाड़ी केंद्र-510 में भी जागरूकता अभियान चलाए गए, जहां लार्वा सर्वेक्षण, पंपलेट वितरण और जागरूकता अभियान से लोगों को समझाया गया। इस दौरान लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव और रोकथाम के उपायों के बारे में बताया गया। ज्योति जैन गल्र्स हॉस्टल पर इंद्रपुरी सी सेक्टर वार्ड-67 जोन-15 में मच्छर जनित बीमारियों पर एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें आशा प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं को डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक करना और उन्हें बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें बचाव के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। इससे लोगों को इन बीमारियों से बचाव में मदद मिलेगी और शहर में डेंगू और मलेरिया के मामलों में कमी आएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment