(भोपाल)डेंगू का प्रकोप जारी: राजधानी में पीडि़तों का आंकड़ा पहुंचा 619, ठंड बढऩे से राहत की उम्मीद

  • 02-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 2 नवंबर (आरएनएस)। प्रदेश में लगातार डेंगू के मामलों में तेज़ी देखने को मिल रही है। इसी बीच नवंबर के पहले पखवाड़े के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है, ऐसे में इन 15 दिनों में डेंगू से सावधान रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड बढऩे पर मच्छरों का लार्वा पनप नहीं पाता हैं। जिसकी वजह से डेंगू के मच्छर भी कम हो जाते है।राजधानी भोपाल में इस साल 619 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं जो बीते 2 साल 2021 और 2022 से अधिक है। सोमवार को सरकारी अस्पतालों में 12 मरीज, मंगलवार को 13 तो बुधवार को डेंगू से पीडि़त भर्ती मरीजों की संख्या 15 हो गई। इस साल की सर्वाधिक संख्या है। बता दें कि, यह मरीज एम्स, हमीदिया और जीपी अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा करीब सौ मरीज ऐसे हैं, जो निजी अस्पतालों में कार्ड टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने पर भर्ती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment