(भोपाल)डेंगू नियंत्रण के लिए सभी लोग आए आगे
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण के लिए जन समुदाय को आगे आना बहुत जरूरी है, चूंकि यह काम जनभागीदारी से निश्चित रूप से सफल होगा, अभी बार बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, कभी गर्मी तो कभी सर्दी का एहसास है ऐसे में ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है क्युकी ऐसे मौसम में लार्वा पनपने की संभावना अधिक होती है, अत: लोगों को मच्छर से बचाव रखने की आवश्यकता है।इसी क्रम में गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन में एवं जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे के मार्गदर्शन में गोदरेज के सहयोग से संचालित मलेरिया विभाग, एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति व्हीबीडी भोपाल के सहयोग रहवासियों को जनजागरुकता के माध्यम से एवं पोस्टर बैनर के माध्यम से डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया है।क्षेत्रीय समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ. संतोष भार्गव ने बताया कि जागरूकता के साथ ही ग्रह- ग्रह भ्रमण एवं सामुदायिक बैठक के माध्यम से लोगों को डेंगू एवं मलेरिया के प्रति जागृत किया जा रहा है, ताकि समुदाय के लोग अपने- अपने घरों की स्वयं निगरानी करें, एक हफ्ते से ज्यादा पानी जमा ना होने दें, इसके साथ ही पानी की टंकी एवं फ्रिज की ट्रे को समय-समय पर जांच करते रहें, हर हफ्ते में एक बार पानी अवश्य बदले और घर में किसी को बुखार आने की स्थिति में पर में तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर खून की जांच कराएं, इसके साथ मलेरिया जोन टीम एवं बीसीसीएफ द्वारा समुदाय स्तर पर लोगो को मलेरिया के बारे में समझाया साथ कैसे बचाव करे के बारे में बताया। इस दौरान समस्त बीसीसीएफ एवं सिविक एक्शन स्टाफ उपस्थित रहे। मलेरिया टीम द्वारा क्षेत्र में लार्वा सर्वे के साथ संयुक्त रूप से फॉगिंग की गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...