(भोपाल)डेंगू नियंत्रण के लिए सेंटिनल साइट का किया भ्रमण
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 23 जून (आरएनएस)। वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनीष शर्मा के निर्देशन में जिला वेक्टर बोर्न सलाहकार रुचि सिलाकारी और एंबेड परियोजना की टीम ने सेंटिनल साइट्स का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।भ्रमण के दौरान एम्स, स्टेट वायरोलॉजी लैब, सिविल डिस्पेंसरी बैरागढ़ और जेपी अस्पताल लैब में किट एवं आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर डेंगू कीट की उपलब्धता, जांच मशीनों की सक्रियता और अन्य आवश्यक पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अलावा, संबंधित अधिकारियों से नियमित जांच एवं मरीजों की जानकारी जिला मलेरिया कार्यालय को भिजवाने के लिए चर्चा की ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की प्रभावी निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। इस पहल का उद्देश्य मानसून से पहले डेंगू नियंत्रण की तैयारियों को मजबूत करना और आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...