(भोपाल)डेंगू लार्वा पाए जाने पर 06 प्रकरणों में 4200 रुपये का स्पॉट फाईन वसूला
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 25 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम एवं उनसे बचाव हेतु नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु कार्यवाही निरंतर की जा रही है। उक्त कार्यवाही के तहत नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला निरंतर घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच कर रहा है। इसी तारतम्य में वार्ड क्र. 63 के अंतर्गत रत्नागिरी, इन्द्रपुरी आदि क्षेत्रों में 06 घरों में डेंगू लार्वा पाए जाने पर निगम के अमले ने 06 प्रकरणों में 04 हजार 200 रुपये स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किए और डेंगू जैसी बीमारियों के बचाव हेतु उपाय करने की समझाइश भी दी।निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने जिला मलेरिया विभाग के अमले के साथ संयुक्त रूप से जोन क्र. 15 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू लार्वा की जांच की और रत्नागिरी एवं सोनागिरी सी-सेक्टर क्षेत्र में 06 घरों में डेंगू लार्वा पाया गया जिस पर निगम अमले ने 06 प्रकरणों में 04 हजार 200 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूली।नगर निगम एवं मलेरिया विभाग के संयुक्त दलों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन घर-घर जाकर डेंगू/मलेरिया की जांच की जा रही है। जांच दलों द्वारा पानी की टंकियों, जल भंडारण के अन्य पात्रों, कूलर, गमले, पुराने टायर व अन्य ऐसी वस्तुए जिनमें पानी जमा रहता है की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान डेंगू लार्वा पाया जाने पर उसे नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही संबंधितों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। जांच दलों द्वारा नागरिकों की समझाइश दी जा रही है कि वह पानी के बर्तनों को नियमित रूप से साफ करते रहे और उनका पानी बदलते रहे। गमलों, अनुपयोगी बर्तनों पुरानी टायरों आदि वस्तुओं में पानी जमा न होने दें और नियमित रूप से इनकी साफ-सफाई करते रहने की समझाइश भी दी जा रही है। नगर निगम द्वारा बीमारियों से रोकथाम हेतु नियमित साफ-सफाई के साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां बीमारियां फैलने की संभावना है वहां विशेष साफ-सफाई एवं कीटनाशक रसायनों का छिड़काव आदि भी किया जा रहा है। निगम द्वारा यह कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...