(भोपाल)डेंगू से बचाव के लिए स्वयं भी निगरानी जरूर करे मच्छर नहीं पनपने दे
- 21-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 21 अगस्त (आरएनएस)। आज विद्यालय स्तर पर डेंगू नियंत्रण हेतु जागरूकता एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किए।डेंगू नियंत्रण हेतु सभी का सहयोग बहुत आवश्यक है। समुदाय स्तर पर आंगनवाड़ी, स्कूल आदि में जागरूकता अभियान के साथ लारवा के बारे में बताकर लोगो को डेंगू से बचाव के बारे में सचेत किया। बार बार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, दिन में गर्मी एवम रात के समय ठंड का एहसास होने लगा है ऐसे में यह मोसम लारवा पनपने को उचित है, कभी धूप कभी बारिश हो रही है ऐसे में ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है क्युकी ऐसे मौसम में लार्वा पनपने की संभावना होती है, अत: लोगो को मच्छर से बचाव रखने की आवश्यकता है, इसी क्रम में आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा के निर्देशन में एवं जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव के मार्गदर्शन में गोदरेज के सहयोग से संचालित एंबेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति व्ही बी डी भोपाल के सहयोग से गांधीनगर स्थित विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं के साथ जनजागरुकता का आयोजन पोस्टर बैनर के माध्यम से किया गया है, इसके साथ ही ग्रह- ग्रह भ्रमण के माध्यम से लोगों को डेंगू एवं मलेरिया के प्रति जागृत किया गया, ताकि समुदाय के लोग अपने- अपने घरों की स्वयं निगरानी करें, एक हफ्ते से ज्यादा पानी जमा ना होने दें। इस दौरान क्षेत्रीय समन्वयक एंबेड परियोजना डॉ संतोष भार्गव ने सभी छात्र एवं छात्राओं से कहा कि पानी की टंकी एवं फ्रिज की ट्रे को समय-समय पर जांच करते रहें,हर हफ्ते में एक बार पानी अवश्य बदले और घर में किसी को बुखार आने की स्थिति में पर में तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय जाकर खून की जांच कराएं, इसके साथ मलेरिया जोन टीम द्वारा समुदाय स्तर पर लोगो को मलेरिया के बारे में समझाया साथ कैसे बचाव करे के बारे में बताया। इस दौरान समस्त टीम के द्वारा विद्यालय एवम आंगनवाड़ी स्तर पर में बच्चो एवम समुदाय के साथ डेंगू एवम मलेरिया नियंत्रण हेतु गतिविधि की जिसमे टीम ने डेंगू नियंत्रण के उपाय बताए। इस दौरान मलेरिया टीम से सतीश तिवारी एंबेड से कॉर्डिनेटर रत्नेश सिंह एवं मंजू पवार उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...