(भोपाल)डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर श्रद्धा-सुमन किए अर्पित

  • 06-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 6 जुलाई (आरएनएस)। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 07 नंबर स्टॉप भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप स्थित डॉ.मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सांसदद्वय वी.डी.शर्मा, व आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा व भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, महापौर परिषद के सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, महापौर परिषद के सदस्य मनोज राठौर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद आलोक संजर के अलावा राहुल कोठारी, इन्द्रजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।इससे पहले विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय परिसर में विधायक भगवानदास सबनानी एवं महापौर मालती राय की उपस्थिति में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment