(भोपाल)डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सबनानी ने किये श्रद्धासुमन अर्पित

  • 06-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 6 जुलाई (आरएनएस)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 29 के बूथ 29 पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।सबनानी ने कहा कि आज उस पुण्य आत्मा की जयंती है, जिनके एक विचार ने जनसंघ से लेकर आज तक भारतीय जनता पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाया, और संगठित होकर हम हर असंभव कार्य को संभव कर सकते हैं, यह गुरु मंत्र भी हमें डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के द्वारा ही प्राप्त हुआ है, और जिन्होंने अखंड भारत के लिए अपना बलिदान दिया। मैं उनके श्री चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद।एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सबनानी ने पौधारोपण किया, और सभी से इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने की अपील की।इस अवसर पर माता शबरी मंडल के अध्यक्ष हेमंत बडग़ैया, बूथ अध्यक्ष हरि मालवीय, सत्येंद्र नेगी, पंकज त्रिपाठी, रंजीत पटेल, कमलेश बडग़ैंया, सुधा सिंह, सुमन वर्मा, मुन्ना पुरी, संतोष गुप्ता, आशीष सिंगौर, शुभम तिवारी, अर्जुन यादव, आलोक श्रीवास्तव, मनाजी वर्मा, मोनिका शुक्ला,विनोद बाथम, बलवंत पटेल सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। और पूरा वातावरण डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी अमर रहे, अमर रहे, अमर रहे के नारों से गूंज उठा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment