(भोपाल)डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72 वे बलिदान दिवस पर 72 छाते वितरित किए

  • 23-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 23 जून (आरएनएस)।शाहजहाँनाबाद स्थित गोल घर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा गुरुनानक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वास्थ के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता को छाते वितरित किए गए।इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को रद्द करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था एवं उनकी दूरदर्शिता और संघर्ष को आज भी याद किया जाता है।इस अवसर पर महेश मकवाना, कार्यक्रम अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, सुनील सराठे, यतिन मकवाना, राजा शर्मा, मुकेश सोलंकी, दीपचंद् तिवारी, संदीप कल्याने, सुकांति ठाकुरिया, सौरभ सिरोलिया, प्रभात मालवीय सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं। उपस्थित जन ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को याद किया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment