(भोपाल)ड्रग्स तस्कर के एक और ठिकाने पर छापा

  • 08-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 8 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी भोपाल में 5 अक्टूबर को पकड़ी गई सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री से जुड़ी एक दुकान का मंगलवार को ताला तोड़ा गया। एसीपी मिसरोद के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में दुकान में केमिकल के भरे हुए ड्रम समेत कई संदिग्ध चीजें पाई गईं। दुकान में केमिकल स्टोर कर रखा था। इस केमिकल का ही इस्तेमाल एमडी ड्रग बनाने में किया जाता है।जानकारी पुख्ता होते ही भोपाल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छापामारी की कार्रवाई की।मामले में डीसीपी एसके अग्रवाल ने बताया कि देर 7 अक्टूबर सोमवार को देर रात सूचना मिली थी कि रापडिय़ा चौराहे पर स्थित दुकान पर सामान रखा है, जो आसपास के दुकानदारों और लोगों को संदिग्ध लग रहा है। उनका यह भी कहना था कि यह सामान समय-समय पर दूसरी जगह जाता है और ट्रांसपोर्ट से आता है। एसीपी मिसरौद की टीम ने मामले की तस्दीक की।दुकान मालिक का पता किया गया। दुकान मालिक को लाया गया। दुकान मालिक का नाम विष्णु पाटिदार है। तस्दीक हुई तो पता चला जो सामान पाया गया, इसका संबंध 5 अक्टूबर को एनसीबी द्वारा अमित चतुर्वेदी के खिलाफ की गई नार्कोटिक्स ड्रग्स की कार्रवाई से था, ये उसी का रॉ मटेरियल था।ड्रग्स का 30 लाख का रॉ-मटेरियल जप्त1600 लीटर एसीटोन1000 लीटर टोलविन100 लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड, इस एसिड का कंसन्ट्रेशन 35त्न से ज्यादा200 किलो ग्राम सोडियम कार्बोनाइट पाउडर240 लीटर सॉल्विंट है40 किलो ग्राम सोडियम कार्बोनेट42 बोटल गोमिन है, ये इसका मुख्य घटक है20 लीटर अन्य लिक्विड भी जप्त किए गए हैं50 किलो ग्राम मैथालिमिन हाइड्रोक्लोराइड है50 किलो लाइट सोडा एस10 किलो किस्टल दानेदार पाउडर10 लीटर के अन्य द्रव्य जप्त किए गए हैं




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment