(भोपाल)ड्रग्स तस्कर शारिक मछली के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला

  • 30-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 30 जुलाई (आरएनएस)। ड्रग्स तस्कर शारिक मछली और उसके परिवार से जुड़े अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। प्रशासन ने बुधवार को राजधानी के अनंतपुरा कोकता इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।बुधवार को भोपाल जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने मछली परिवार के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है। मछली परिवार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। हालात को देखते हुए यहां, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि मछली परिवार के द्वारा सरकारी जमीन पर निर्माण किए गए थे, जिन्हें तोड़ा जा रहा है। दरअसल, सारिक मछली परिवार ने हथाईखेड़ा डैम के कैचमेंट और आसपास की करीब 50 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा कर फार्महाउस, वेयरहाउस, मदरसे जैसी स्कूल, गोदाम और कई घर बना रखे हैं। इतना ही नहीं सारिक मछली परिवार ने इस क्षेत्र में अपने कर्मचारियों और नौकरों को मकान बनाकर दे रखे हैं। जिन पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है।बता दें, भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद यासीन का चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में आया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment