(भोपाल)ड्रग तस्कर गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
- 01-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अगस्त (आरएनएस)। ड्रग तस्कर यासीन और शाहवर के गिरोह से जुड़े एक और आरोपी की गिरफ्तारी गुरुवार को कर ली गई। आरोपी का नाम अंशुल सिंह उर्फ भूरी है। जो नए शहर में संगठित अपराधों में शामिल रहा है। टीटी नगर थाने का हिस्ट्री शीटर होने के साथ ही पूर्व में भी शराब तस्करी के केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी स्वयं को एक कांग्रेस नेत्री का बेटा बताता है। शहर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ बीस से अधिक हत्या के प्रयास, मारपीट, बलवा, आम्र्स एक्ट और तस्करी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।एडिशन डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अंशुल सिंह उर्फ भूरी (35) टीटी नगर इलाके का रहने वाला है। वह पुराना बदमाश है, ड्रग तस्कर यासीन से रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में उसका नाम पैडलर के तौर पर सामने आया था।दोनों के बीच लेन-देन संबंधी चैट्स और ट्रांजैक्शन भी मिले हैं। आरोपी से डिटेल पूछताछ के लिए उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 4 अगस्त तक की रिमांड पर लिया है। उससे गिरोह के संबंध में पूछताछ की जाएगी। तस्करी के पूरे माड्यूल को समझा जाएगा।वहीं यासीन और उसके चाचा के खास गुर्गे अजहर का नाम भी पुलिस जांच में सामने आया है। अजहर इस्लामी गेट इलाके में रहता है और क्रिकेट सट्टे का संचालन करता है। पुलिस अजहर की तलाश में जुटी है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।
Related Articles
Comments
- No Comments...