(भोपाल)ड्रग तस्कर गिरोह के दो और पैडलर गिरफ्तार
- 26-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,26 जुलाई (आरएनएस)। हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले में शनिवार सुबह 2 पैडलर्स की गिरफ्तारी की गई है। मास्टरमाइंड यासीन अहमद उर्फ मछली से पूछताछ के आधार पर उसके करीबी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा की गिरफ्तारी की है।जग्गा आज सुबह ही दिल्ली से भोपाल आया था। मुखबिर की सूचना पर एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया है। जग्गा की निशानदेही पर एक अन्य की गिरफ्तारी की गई। जबकि एक को हिरासत में लिया है।जग्गा को तस्करी के एवज में कुल कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा हर डिलीवरी के बाद दिया जाता था। वह हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीता था और शहर के तमाम नामचीन रेस्टोरेंट पब और लाउंज में उसका बैठना उठना था।दूसरी ओर, यासीन को शनिवार (26 जुलाई) को कोर्ट में पेश कर 30 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। क्राइम ब्रांच ने यासीन की एक मैक बुक को भी जब्त किया है। जिसमें कई अश्लील फोटो वीडियो और चैट्स मिले हैं। अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी इसमें सेव हैं। यासीन से सोशल मीडिया, मोबाइल और सीधे संपर्क में रहने वाले हर व्यक्ति के संबंध में पूछताछ की जाएगी।एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और अंश चावला नाम के दो और युवकों की गिरफ्तारी की गई है। एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यासीन की मारपीट और प्रताडऩा का शिकार रहा पहला पीडि़त सामने आया है।उसकी शिकायत पर तलैया थाने में बंधक बनाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से लगातार यासीन और उसके परिवार से प्रताडि़त लोगों को सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की जा रही है। लिहाजा कई अन्य लोग पुलिस के संपर्क में हैं।क्राइम ब्रांच ने अंश चावला को गिरफ्तार किया है। अंश मूलचंद मेडिकल संचालक का लड़का है। इसके और यासीन अहमद का चैट मिला है। जिसमें ड्रग को लेकर बातचीत हो रही है। काटजू हॉस्पिटल के सामने मूलचंद नाम से मेडिकल दुकान है। ड्रग पैडलर पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। मोहित बघेल भी दो दिनों से पुलिस की हिरासत में है। जिससे पुलिस को कई अहम जानकारियां मिल रही हैं।दरअसल, जग्गा की लंबी चैट यासीन के मोबाइल में मिली थी। चैट में ड्रग्स को लेकर बात सामने आई है। जग्गा सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहा था। कैंपेनिंग का नाम जस्टिस फॉर यासीन था। इससे जुड़े लोगों से भी पुलिस पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।एडिशनल डीसीपी ने बताया कि यासीन को टीम शनिवार को भोपाल लेकर लौट आई है। राजस्थान में ड्रग तस्करी से जुड़े उसके साथियों की अहम जानकारी मिली है। इन जानकारियों के आधार पर केस में आगे और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
Related Articles
Comments
- No Comments...